Skill India Digital Free Certificate 2024: फ्री सर्टिफिकेट के साथ पाए रोजगार, यहां से करें आवेदन

फ्री सर्टिफिकेट के साथ पाए रोजगार, यहां से करें आवेदन Skill India Digital Free Certificate 2024: यदि आप बेरोजगार युवा हो तो यह आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला है। Skill India Digital Free Certificate आपके लिए सरकार ने लॉन्च किए हैं। इसमें आपको सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफकेट दिया जाएगा जो आपको अच्छा रोजगार/नौकरी दिलवाने में बहुत मददकार होगा। इसके साथ ही आप घर बैठे विभिन्न प्रकार के कोर्स करके अपनी कौशलता को बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप यह निशुल्क ट्रेनिंग के साथ सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें? इसकी पात्रता क्या होने वाली है। क्या क्या डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है? इन सभी बातों की जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है।

Skill India Digital Free Certificate 2024

Skill India Digital Free Certificate Courses

भारत सरकार ने बेरोजगार युवाओं के करियर को सेट करने के लिए स्किल सर्टिफिकेट कोर्स लॉन्च किए है। Skill India Digital Free Certificate के तहत ट्रेनिंग करके अपना स्किल डेवलपमेंट कर सकते है। स्किल इंडिया डिजिटल योजना का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रकार की तकनीकी और गैर तकनीकी कौशल और प्रशिक्षण उपलब्ध करवाना है। इस योजना का लाभ आप घर बैठे भी प्राप्त कर सकते हैं।

युवाओं को अपनी रुचि के आधार पर भारत सरकार द्वारा लॉन्च किए गए फ्री कोर्स में भाग ले सकते हैं। और यह कोर्स पूरा करने के बाद आपको सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिसका प्रयोग आप किसी भी कंपनी या अन्य बिजनेस में कर सकते हैं।

Skills India Digital Free Certificate Courses Overview

विभागराष्ट्रीय कौशल विकास निगम
आर्टिकलSkill India Digital Free Certificate 2024
कोर्स शुरु कियाकेंद्र सरकार द्वारा
योजना से रोजगारअब तक 2 लाख यूवाओं को मिला रोजगार
योजना के अंतर्गत निशुल्क ट्रेनिंग21 लाख युवाओं को मिल चुकी है
लाभार्थीदेश के बेरोजगार युवा छात्र
सत्र2023-24
उद्देश्ययुवाओं को डिजिटल क्षेत्र में मुफ्त स्किल कोर्स का लाभ उपलब्ध कराना
कोर्स सीखने की सुविधाऑनलाइन

Skill India Portal क्या है?

कई युवाओं का सवाल था की सरकार द्वारा शुरू किया गया स्किल इंडिया पोर्टल क्या है? इसके क्या लाभ है? तो दोस्तो आप skill India Portal से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं। देश के बेरोजगार युवाओं को फ्री में कौशल ट्रेनिंग देने के लिए स्किल इंडिया पोर्टल शुरू किया गया। भारत सरकार ने देश के युवाओं के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए अच्छा कदम उठाया है। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा कुल 538 ट्रेनिंग पार्टनर और 10,373 ट्रेनिंग सेंटर तैयार किए जा रहे है।

PMKVY Skill India Certificate Download

इस योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 21 लाख युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जा चुकी है। और इस योजना में लगभग 2 लाख युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। इस प्रकार आप इस पोर्टल पर आवेदन करके आप अपने आप को आत्मनिर्भर और सशक्त बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- LPG Ges E Kyc Kaise Kare: गैस सब्सिडी हेतु तुरंत आधार ई-केवाईसी करे, ओर पाए सब्सिडी

Skill India Digital Free Certificate 2024 कोर्सेज के लाभ

  • देश के बेरोजगार युवा स्किल इंडिया पोर्टल के माध्यम से फ्री स्किल कोर्सेज प्राप्त कर अपनी स्किल डेवलप कर सकते हैं।
  • स्किल इंडिया सर्टिफिकेट यह प्रमाणित करेगा की नियोक्ता द्वारा अपनी मान्यता प्रदान की गई है, की यह सर्टिफिकेट केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया गया है।
  • Skill India Digital Free Certificate 2024 घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं और अपने आप में आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
  • इंडिया पोर्टल के माध्यम से यह कोर्स आपको ऑनलाइन माध्यम से निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा, साथ में इसका सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
  • स्किल इंडिया फ्री कोर्स से युवा डिजिटल क्षेत्र में उद्योग प्रासंगिक ज्ञान एवं व्यावहारिक कौशलता से नौकरियां प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
  • इस सर्टिफिकेट के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे।
  • स्किल इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट कोर्स के लिए देश के 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच के सभी बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं।
  • इन सभी कोर्सो में से आप अपना मनपसंद कोर्स हेतु रजिस्ट्रेशन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Skill India Digital Free Course Certificate का उद्देश्य

  • Skill India Digital Free Certificate 2024 को आप घर बैठे अपनी कौशलता के अनुसार फ्री में डिजिटल कोर्स का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • स्किल इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट कोर्स का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगारी युवाओं को डिजिटल क्षेत्र में कौशलता प्रदान करना है।
  • इस स्किल से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होने में सहायता मिलेगी।
  • यह स्केल उन बेरोजगारियों के लिए विशेष लाभदायक है जो आर्थिक रूप से कमजोर है जिनको उच्च शिक्षा या प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्राप्त करने में सक्षम नहीं है।
  • अब देश के बेरोजगार युवा आर्थिक समस्या के बिना फ्री में इंडिया डिजिटल सर्टिफिकेट कोर्स का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

How To Skill India Digital Free Certificate 2024 Hindi Registration

Skill India Digital Free Certificate 2024 के लिए आवेदन करने हेतु निचे दिए गए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें-

  • सबसे पहले इसके लिए इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट कोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका डायरेक्ट लिंक हमने नीचे सारणी में दिया है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा।
one
  • होम पेज पर आपको Skill Course का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसे पर क्लिक करना है।
  • स्किल कोर्स पर क्लिक करने के बाद आपको विभिन्न प्रकार के कोर्स दिखाई देंगे।
  • उसके बाद आपको अपने मनपसंद कोर्स का चुनाव करना होगा।
two
  • कोशिका चुनाव करने के बाद आपको Go To कोर्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसी ही आप Go To Course क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे।
three
  • फिर आपको Enroll के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने Enrollment Form खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को पढ़ने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको कैप्चर कोड डालकर नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद आप इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले, ताकि कभी काम आ सके।
  • इस प्रक्रिया से आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइटwww.skillindiadigital.gov.in/
टेलीग्राम चैनलज्वाइन करें – Join
व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन करें – Join
अन्य योजनायेंsarkariyojanaLists.in

स्किल इंडिया पोर्टल पर कितने युवाओं को मिला रोजगार?

केंद्र सरकार द्वारा अब तक स्किल इंडिया पोर्टल से 2 लाख युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है।

स्किल इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है?

यदि आप स्किल इंडिया योजना के तहत फ्री कोर्स के लिए अप्प्लाई करना चाहते है तो आप https://www.skillindiadigital.gov.in/ पर जाकर अपनी रूचि के अनुसार फ्री कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।

8 thoughts on “Skill India Digital Free Certificate 2024: फ्री सर्टिफिकेट के साथ पाए रोजगार, यहां से करें आवेदन”

  1. नए रोजगार संबंधित योजनाओं के अंतर्गत कोर्स या प्रशिक्षण के लिए आवेदन करना चाहता हूं कृपया आप हमारा सहयोग करें धन्यवाद

    Reply
  2. मैं रोजगार संबंधित योजनाओं के अंतर्गत कोर्स या प्रशिक्षण के लिए आवेदन करना चाहता हूं कृपया आप कामना सहयोग करें धन्यवाद

    Reply
  3. मै भी ट्रेनिंग लेना चाहता हूं, कृपया मार्ग दर्शन करें

    Reply
  4. NIOS D.el.ed wala course bhi to Modi ji he krway they , jo aaj k date may many/ valid nhi h, jiska parinam aaj 14,00000 candidate Sarak pr dhakka kha rahy h , ey sab Political chal h

    Reply

Leave a Comment