PM Jan Dhan Yojana 2024: प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट में आयेंगे पैसे, यहाँ से खोले अपना खाता

वर्तमान में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई जन-धन योजना काफी चर्चित। PM Jan Dhan Yojana 2024 के अंतर्गत अब तक 48.70 करोड़ खाते खोले गए हैं। इन सभी खाता धारकों को केंद्र सरकार द्वारा द्वारा बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। आप भी ‘ जन धन योजना’ के तहत खाता खुलवाकर इन योजनाओं की सुविधाएं प्राप्त कर सकते है। प्रधान मंत्री जन धन योजना से जुड़ी सभी जानकारी नीचे इस आर्टिकल में दी गई है।

PM Jan Dhan Yojana 2024

PM Jan Dhan Yojana Kab Shuru Hui

देश के सभी व्यक्तियों तक बैंकिंग सुविधा को पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 15 अगस्त 2014 से पीएम जन धन योजना की शुरुआत की गई। पीएम जन धन योजना ऑफिशियल वेबसाइट से मिले डेटा के अनुसार 5 अप्रैल 2023 तक कुल 48.70 करोड़ लोगों के खाते खुल चुके हैं जिनमें से 32.96 करोड़ डेबिट कार्ड जारी किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत सबसे अधिक 32.48 करोड़ खाते ग्रामीण और अर्धसहरी इलाकों में खोले गए हैं। सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से मिलने वाले लाभ कि जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे सारणी में दिया गया है।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Loan Online Apply

योजना का नामPM Jan Dhan Yojana 2024
कब शुरू हुईअगस्त 2014
योजना संचालितकेंद्र सरकार की ओर से
लाभार्थीभारतीय नागरिक।
जन धन खाते की संख्या48.70 करोड़ खाते।
प्रधानमंत्री जन धन योजना टोल फ्री नंबर8001801111, 1800110001
किस मंत्रालय के अधीन हैमिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस।

Jan Dhan Yojana Account Opening Online

जन धन योजना के अंतर्गत खोले गए बैंक अकाउंट में अकाउंट होल्डर को न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई लिमिट लागू नहीं की गई है। यह खाता खुलवाने पर सरकार द्वारा ₹200000 तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर होता है इसमें जमा रकम पर बैंकों की ओर से सेविंग अकाउंट के लिए निर्धारित की गई ब्याज भी दिया जाता है।

PM Jan Dhan Yojana 2024 Account Check Online

अकाउंट होल्डर को सरकार की ओर से 10000 की ओवर ड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी। Pm Jan Dhan Yojana 2024 में बिना बैलेंस के भी आप ₹10000 तक की निकासी कर सकते हैं और साथ ही सरकार की ओर से अन्य योजनाओं का लाभ भी प्रदान कर सकते हैं।

Rajasthan E Sakhi Yojana: सरकार ने 1.5 लाख महिलाओं को सरकारी नौकरी देने का रखा लक्ष्य, यहां से करें आवेदन

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Latest News

जन धन योजना की घोषणा भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2014 को की गई और इसकी शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की गई। इस योजना के अंतर्गत डाकघर और राष्ट्रीयकृत बैंकों में देश के गरीब लोगों के जीरो रुपए पर खाता खुलवाएं जा रहे है।

Required Documents For PM Jan Dhan Yojana 2023 (जरूरी दस्तावेज़)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • चालू मोबाइल नंबर,
  • पैन कार्ड,
  • ई-मेल आईडी,
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना से जुड़े विशेष लाभ निम्नानुसार हैं

  • जमा राशि पर ब्याज।
  • एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023 के अंतर्गत 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
  • भारत भर में धन का आसानी से विस्तारित की जा चुकी हैं
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ अंतरण प्राप्त होगा।
  • 6 माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चाूत ओवर ड्राफ्ट की सुविधा पप्रदान की जाएगी।
  • पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच हो सकेंगी।
  • PM Jan Dhan Yojana 2024 के अन्तर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा यदि रुपए कार्ड धारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम आदि चैनल पर कम से कम एक सफल वित्तीयी अथवा गैर- वित्तीयी लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो, रूपे बीमा कार्यक्रम वित्तीयी वर्ष 2016-2017 के अन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे।
  • प्रति परिवार, मख्यधत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।

Pm Jan Dhan Yojana 2024 Apply Online

  • PM Jan Dhan Yojana 2024 के तहत अपना बचत खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक मे जाना होगा,
  • यहां पर आने के बाद आपको PM Jan Dhan Yojana 2024 – Account Opening Form को प्राप्त करना होगा,
  • अब आपको ध्यानपूर्वक इस अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और
  • अन्त मे, आपको दस्तावेजो सहित अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को बैंक मे जमा करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेना होगा आदि।

Jan Dhan Yojana Account Opening Online

Official Websitehttps://pmjdy.gov.in/
Join TelegramJoin Now
Join WhatsAppJoin Now

जन धन योजना का क्या लाभ है?

PMJDY एक राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है, जो वहनीय तरीके से वित्तीय सेवाओं बैंकिंग बचत और जमा खाता विप्रेषण ऋण बीमा पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता है।

पीएम जन धन योजना में कितने पैसे मिलेंगे?

जन धन योजना की नई अपडेट के अनुसार नई दिल्ली में इस योजना के तहत बैंक में खाता खुलवाने वाले लोगों को हर महीने ₹3000 की पेंशन मिलने वाली है। इसकी यह शर्त है जो जनधन खाते खुलवाए हैं वह पीएम मानधन योजना के लाभार्थी हो।

जन धन योजना योजना के लिए कौन पात्र है?

PMJDY योजना के लिए भारत देश के सभी नागरिक पात्र है, जिनकी आयु 65 वर्ष से कम है।

जन धन खाता कितने रुपए से खुलता है?

प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत जनधन खाता जीरो बैलेंस पर खुलता है। इस खाते में बैंक द्वारा खातेदार को कई सुविधा दी जाती है।

जनधन खाते में 10000 कैसे मिलेंगे?

सरकार द्वारा 10000 की ओवरड्राफ्ट की सुविधा केवल उन खातेधारकों को दी जाएगी जिनके अकाउंट जन धन योजना के तहत खुला हुआ हो और वह 6 महीने से ज्यादा पुराना हो। और साथ ही खातेधारक की अधिकतम आयु 65 वर्ष से कम हो।

प्रधानमंत्री जन धन योजना कब शुरू हुई

बैंकिंग सुविधा को देश के हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 15 अगस्त 2014 से पीएम जन धन योजना की शुरुआत की गई।

6 thoughts on “PM Jan Dhan Yojana 2024: प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट में आयेंगे पैसे, यहाँ से खोले अपना खाता”

Leave a Comment