Labour Scholarship Yojana: सभी छात्रों के खाते में सीधे 35000 रुपये, जाने सब कुछ

नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने के लिए नई योजना का संचालन किया है, जिसका नाम Labour Scholarship Yojana हैं। इस योजना को श्रमिक कार्ड स्कालरशिप योजना के नाम से भी जाना जाता है। लेबर स्कॉलरशिप योजना 2024 के अंतर्गत छात्रों के खातों में ₹35000 की सहायता राशि सरकार की ओर से ट्रांसफर की जाती है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से मजदूर स्कॉलरशिप योजना 2024 को आरंभ किया गया है।

यदि आप श्रमिक परिवार के छात्र हो और इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको बता दे की labour Scholarship for Students के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। सरकार ने इस योजना के लिए कुछ पात्रता ही रखी गई है। इन सभी पात्रताओ को पूरा करने वाले छात्रों को ₹35000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। आइए जानते है राजस्थान लेबर स्कॉलरशिप योजना क्या है? श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म लास्ट डेट 2024 क्या है?

Labour Scholarship Yojana

Shramik Card Scholarship Form PDF

भारत सरकार ने बच्चों को शिक्षा में सहायता प्रदान करने के लिए श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना को आरंभ किया है। इस योजना का लाभ कक्षा 6 से आगे की कक्षाओं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा। जो छात्र छात्राएं पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए सरकार ने श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना फॉर्म शुरू किए है ताकि इस योजना से मिले पैसों से छात्र छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।

श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म लास्ट डेट 2024

योग्य एवं इच्छुक छात्र एवं छात्राएं श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लेबर स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। (Labour Scholarship Yojana) श्रमिक कार्ड स्कॉलरशिप योजना फॉर्म की लास्ट डेट 31 मार्च 2024 रखी गई है। विद्यार्थी लेबर स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भर सकते हैं।

गरीब परिवार एवं मध्यम वर्ग के परिवारों के बच्चों के लिए भारत सरकार ने Labour Scholarship Yojana लॉन्च की है। इस योजना में कक्षा 6 से ऊपर वाले छात्र-छात्राओं को उनकी कक्षा के अनुसार सहायता राशि निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी नीचे टेबल में विस्तार पूर्वक दी गई है। यह योजना केवल उन श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए है जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई को पूरी नहीं कर पा रहे हैं।

PM Vishwakarma Yojana 2024: PM विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, 10 लाख रुपये तुरंत पाए,अभी करें Registration

Labour Scholarship Application Form के तहत कीतनी धनराशि दी जाएगी

कक्षा 6 से ऊपर वाले सभी छात्र एवं छात्राएं Labour Scholarship Yojana Application Form भरकर नीचे दी गई रोशन राशि प्राप्त कर सकते हैं जो इस प्रकार है –

कक्षा 6-8 के छात्ररु 8000/-
कक्षा 6-8 के छात्रा/विशेष योग्यजनरु 9000/-
कक्षा 9-12 के छात्ररु 9000/-
कक्षा 9-12 के छात्रा/विशेष योग्यजनरु 10000/-
आईटीआई छात्ररु 9000/-
आईटीआई छात्रा/विशेष योग्यजनरु 10000/-
डिप्लोमा छात्ररु 10000/-
डिप्लोमा छात्रा/विशेष योग्यजनरु 11000/-
स्नातक (सामान्य) छात्ररु 13000/-
स्नातक छात्रा/विशेष योग्यजनरु 15000/-
स्नातक (प्रोफेशनल) छात्ररु 18000/-
स्नातक (प्रोफेशनल) छात्रा/विशेष योग्यजनरु 20000/-
स्नातकोत्तर (सामान्य) छात्ररु 15000/-
स्नातकोत्तर (सामान्य) छात्रा/विशेष योग्यजनरु 17000/-
स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल) छात्ररु 23000/-
स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल) छात्रा/विशेष योग्यजनरु 25000/-

Shramik Card Scholarship Scheme के लिए पात्रता:

Shramik Card Scholarship Scheme के लिए सरकार ने कुछ निम्नलिखित पात्रता इन रखी गई है, जो विद्यार्थी इन सभी बातों को पूरा करेगी उन्हें इस योजना का लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा।

  • लेबर स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदक को मजदूर रजिस्ट्रेशन निर्माण श्रमिक होना आवश्यक है।
  • Labour Scholarship Status योजना का लाभ केवल कक्षा 6 से ऊपर के छात्र ही उठा सकते है।
  • इस योजना का लाभ किसी परिवार के केवल दो ही बच्चों को ही दिया जाएगा।
  • छात्र को इस स्कॉलरशिप के लिए सरकारी स्कूल या college में पढ़ना आवश्यक है।
  • Labour Scholarship Registration करने वाले छात्रों के पास स्कॉलरशिप के लिए SBI खाता होना आवश्यक है।
  • स्कॉलरशिप लेने वाले छात्रों के लिए स्कूल या कॉलेज में 75% की अटेंडेंस अनिवार्य होगी।
  • आवेदक के पास श्रमिक डिपार्टमेंट के पंजीकृत श्रमिक के रूप में हित अधिकारी के प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।

मेधावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरस्कार

  1. कक्षा 8 से 10: रु. 4000/-
  2. कक्षा 11 से 12: रु. 6000/-
  3. डिप्लोमा: रु. 10000/-
  4. स्नातक: रु. 8000/-
  5. स्नातकोत्तर: रु. 12000/-
  6. स्नातक (प्रॉफेशनल): रु. 25000/-
  7. स्नातकोत्तर (प्रॉफेशनल): रु. 35000/-

Labour Scholarship Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. लाभकारी के श्रमिक कार्ड स्कॉलरशिप फॉर्म की प्रति
  2. जिस छात्रवृति के लिए रजिस्ट्रेशन किया है उस कक्षा की मार्कशीट
  3. SBI बैंक अकाउंट की पासबुक
  4. आधार कार्ड तथा भामाशाह कार्ड (वैकल्पिक)
  5. शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षर और मूहर

Labour Scholarship Apply Online

मंत्रालयश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
छात्रवृत्तिश्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति /Labour Scholarship Yojana
उद्देश्यबच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।
Labour Scholarship Application FormOnline/Offline
Labour Scholarship Form Last Date31 March 2024
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://labour.rajasthan.gov.in/

Labour Scholarship Yojana से जुड़ें FAQ’s

लेबर कार्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए कौन पात्र है?

जो छात्र कक्षा 6 से आगे की कक्षा में पढता हो और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते हो वे सभी लेबर कार्ड छात्रवृत्ति के लिए पात्र है।

श्रमिक कार्ड स्कॉलरशिप क्या है?

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ऐसी योजना जिसमे मजदुर वर्ग के परिवरों के बच्चों को शिक्षा पूरी करने हेतु आर्थिक सहायता पहुचाना है।

3 thoughts on “Labour Scholarship Yojana: सभी छात्रों के खाते में सीधे 35000 रुपये, जाने सब कुछ”

Leave a Comment